(भोपाल)भोपाल में ईद-उल-फितर पर अमन-चैन की दुआ,काली पट्टी बांधकर नमाज की अदा

  • 31-Mar-25 12:00 AM

भोपाल 31 मार्च (आरएनएस)। राजधानी भोपाल में सुबह नमाज-ए-खास अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। इस दौरान वक्फ अमेंडमेंट बिल के विरोध में कई लोगों ने अपनी बांह पर काली पट्?टी बांध कर नमाज पढ़ी।राजधानी में सुबह से ही ताजुल मसाजिद, जामा मस्जिद, मोती मस्जिद और अन्य स्थानों पर नमाज अदा की गई। मुख्य नमाज भोपाल ईदगाह में सुबह 7:30 बजे संपन्न हुई। हर साल की तरह इस बार भी नमाज की सूचना तोप से गोले दागकर दी गई। शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने तकरीर में नौजवानों को जीवन में अच्छी आदतें अपनाने, नशे से दूर रहने और हलाल कमाई पर ध्यान देने की सीख दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि लोगों को अपने खर्च कम करके बच्चों की अच्छी तालीम पर ध्यान देना चाहिए।इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढऩे पहुंचे। यह विरोध वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ किया गया था। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पूरे देशभर में शांतिपूर्ण विरोध की अपील की थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment