(भोपाल)भोपाल में एनआईए की दबिश, एक हिरासत में

  • 11-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 11 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने बुधवार सुबह भोपाल के खानूगांव में दबिश दी। चार सदस्यीय टीम एक मौलाना के मकान में पहुंची और उसे और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया। उसका नाम मेहफूज फलाही और बेटा मुसब (60) बताया जा रहा है। धार्मिक शिक्षा के साथ एक निजी स्कूल में दोनों अपनी सेवाएं देते थे, जबकि बेटा इसके अलावा भी कुछ काम करता है। वह आसपास किसी से ज्यादा कोई बात नहीं करता था।मुसाब के प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) से लंबे समय तक जुड़े होने की जानकारी मिली है। वह कुछ साल पहले बिहार से भोपाल रहने आया था। एनआईए की टीम ने दोनों से करीब साढ़े छह घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया।एनआईए की टीम को जानकारी मिली थी कि मुसब कट्टरपंथी विचारधारा का है और वह कई बार दिल्ली और उप्र का दौरा कर चुका था। उसके बारे में कई दिन से जानकारी मिल रही थी। उसकी यात्राओं और मोबाइल की डिटेल भी एजेंसियों के पास थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment