(भोपाल)भोपाल में ड्रोन कैमरों से गरबा स्थलों की निगरानी होगी

  • 03-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल पुलिस ने गरबा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए हैं। शहर के 30 बड़े गरबा स्थलों को चिन्हित किया गया है। आयोजन के दौरान यहां ड्रोन से निगरानी होगी।असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जाएगी। शहर की सड़कों पर 1500 अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। नवरात्री के मौके पर 500 से ज्यादा झांकियों पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी है।पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी ने बताया कि महिलाओं और बच्चियों सुरक्षा सुनिश्चित की है। इसके लिए पुलिस ने कार्ययोजना बनायी है, शहर में अति संवेदनशील पाइंटस चिन्हित किए हैं।गरबा स्थलों पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा। जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जा रही है। इसी के साथ सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। गरबा आयोजन और झांकियों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment