(भोपाल)भोपाल में भारी बारिश का दौर,हमीदिया रोड पर जलभराव

  • 26-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,26 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार देर रात से तेज बारिश शुरू हुई, जो शनिवार सुबह तक जारी रही। अभी भी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो रात से अब तक डेढ़ इंच पानी गिर गया। जिससे बड़े तालाब में भी पानी बढ़ा है। इधर, हमीदिया रोड पर जलभराव हो गया। अल्पना तिराहे, भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। जिससे हजारों लोगों को पानी में से गुजरना पड़ा।सुबह तेज बारिश होने के बाद हमीदिया रोड के भारत टॉकीज से लेकर अल्पना तिराहा तक जलभराव की स्थिति बनी रही। इस वजह से गाडिय़ां रेंगती हुई गुजरी। वहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को भी पानी में से ही गुजरना पड़ा।भोपाल में अब तक 19.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो अब तक की औसत बारिश 15.8 इंच से करीब 4 इंच ज्यादा है। शुक्रवार देर रात शहर में तेज बारिश शुरू हुई, जो शनिवार सुबह 8 बजे तक चलती रही। इसके बाद हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया।बारिश की वजह से बड़े तालाब के जलस्तर में 0.2 फीट की बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से लेवल 1660.40 फीट तक पहुंच गया है। दूसरी ओर, कोलार, कलियासोत और केरवा डैम अभी काफी खाली है। ये तीनों ही पिछले साल जुलाई में ही ओवरफ्लो हो गए थे। बड़ा तालाब भी लबालब भर गया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment