(भोपाल)भोपाल में होगा क्षत्रिय क्रांति महासम्मेलन

  • 08-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 8 सितंबर (आरएनएस)।समाज, किसान, युवाओं और धर्म-संस्कृति की रक्षा को लेकर क्षत्रिय करणी सेना ने बड़ा ऐलान किया है। रविवार को भोपाल में हुई पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा और प्रदेश उपाध्यक्ष आशु सिंह ने सरकार के सामने 10 सूत्रीय मांगें रखीं और साफ कहा कि अब समाज सिर्फ ज्ञापन नहीं देगा, बल्कि आंदोलन की राह पर चलेगा।प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने साफ कहा आरक्षण करणी सेना का मूल मुद्दा रहा है। जब तक सरकार इस पर संज्ञान लेकर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक हम मैदान नहीं छोड़ेंगे। हमारी लड़ाई सिर्फ समाज के लिए नहीं, बल्कि किसान, जवान और युवाओं के भविष्य के लिए भी है। बता दें कि यह आयोजन 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।करणी सेना की 10 सूत्रीय मांगें-हरदा कांड में दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई।आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आरक्षण को 10त्न से बढ़ाकर 20त्न करना और प्रक्रिया को ऑनलाइन सरल बनाना।अग्निवीर योजना खत्म कर पुरानी स्थायी सेना भर्ती बहाल करना।गौ माता को "राष्ट्र माता" का दर्जा देकर कठोर कानून और गौशालाओं में सुधार।क्षत्रिय समाज को जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व।सभी फसलों पर एमएसपी को कानूनी दर्जा और नुकसान की भरपाई समय पर।इतिहास-संस्कृति की रक्षा, महापुरुषों के अपमान पर रोक और भोजशाला रिपोर्ट सार्वजनिक करना।आरक्षण की समीक्षा, आधार केवल आर्थिक स्थिति हो।एट्रोसिटी एक्ट में सुधार और गिरफ्तारी केवल दोष सिद्ध होने पर।मठ-मंदिरों की जमीन को मंदिरों के नाम दर्ज करना और अवैध कब्जे हटाना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment