(भोपाल)भोपाल में 6 नए विसर्जन कुंड का प्रस्ताव पास

  • 24-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम परिषद की बैठक में एमआईसी मेंबर रविंद्र यती ने भोपाल में नए विसर्जन कुंड बनाने का प्रस्ताव रखा। भोपाल में 25 करोड़ रुपए से 6 नए कुंड बनेंगे। एमआईसी मेंबर यति ने कहा कि कोलार, हथाईखेड़ा और समरधा में भी नए कुंड बनाए जाएंगे। इसके लिए प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं।कुंड के विषय पर कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्?डू चौहान ने कहा कि 5 नंबर तालाब किनारे पर कुंड बनाया जाए। उन्होंने पूछा कि क्या एनजीटी की गाइडलाइन के हिसाब से ही कुंड बनाए जा रहे हैं? क्योंकि कई बार निगम पर जुर्माने की कार्रवाई हो चुकी है। उन्होंने एक कुंड को लेकर कहा कि जमीन का आवंटन ही नहीं हुआ कि नए कुंड के निर्माण का प्रस्ताव पहले आ गया। इस पर एमआईसी मेंबर यति ने कहा कि पहले से सभी अनुमतियां हैं। इसलिए कोई दिक्कत नहीं। प्रेमपुरा में भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए टेंडर अभी नहीं लगाया है। हम सरकारी जमीन पर ही विसर्जन घाट बनाएंगे यह गारंटी देते हैं।नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि रानी कमलापति पार्क के पीछे भी कुंड को व्यवस्थित किया जाए। कांग्रेस पार्षद अशोक मारण ने कहा कि नए विसर्जन घाट बनाए जा रहे हैं, यह अच्छी बात है, लेकिन पुराने कुंड का भी ध्यान रखा जाए। नए कुंड ऐसे बनें, जिनका उपयोग 20 साल से अधिक समय तक किया जा सके। कुंड तक जाने वाले रास्ते भी अच्छे हों। ताकि, हादसे का डर न हो।चर्चा के बाद कुंड का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment