(भोपाल)भोपाल रेलवे स्टेशन पर मानसिक बीमार युवक ने किया हंगामा
- 17-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 जुलाई (आरएनएस)। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर मानसिक रूप से असंतुलित युवक के हंगामे से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। युवक बार-बार यात्रियों से उलझ रहा था और माहौल बिगाड़ रहा था। मौके पर तैनात आरपीएफ आरक्षक रामबाबू ने स्थिति को भांपते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया और युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने उनके साथ भी बहसबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति गंभीर होते देख आरक्षक रामबाबू ने तत्काल उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह को सूचित किया। उपनिरीक्षक सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ तो आरपीएफ निरीक्षक को बुलाया गया।निरीक्षक स्तर से कार्रवाई होने के बाद युवक को काबू में किया गया और आरपीएफ पोस्ट लाया गया। आरपीएफ द्वारा पूछताछ में युवक ने अपना नाम भारत (उम्र 33 साल) बताया और कहा कि उसकी मां कमला देवी, बीना में रेलवे गैंगमैन के पद पर कार्यरत हैं।भारत ने एक मोबाइल नंबर दिया, जिस पर संपर्क करने पर कमला देवी से बात हुई। उन्हें तत्काल भोपाल बुलाया गया। कुछ घंटों में ही कमला देवी, निवासी रेलवे कॉलोनी बीना, आरपीएफ पोस्ट भोपाल पहुंचीं। औपचारिक प्रक्रिया के बाद युवक भारत को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...