(भोपाल)भोपाल सहित पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में अब तक 3 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 जुलाई (आरएनएस)।केन्द्र सरकार की रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के अंतर्गत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम त्वरित गति से चल रहा है। जहां स्?मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, वहां पर समय पर बिलिंग तथा रीडिंग हो रही है तथा दिन के टैरिफ में 20 प्रतिशत की छूट भी मिलनी शुरू हो गई है। कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में अब तक 3 लाख, 3 हजार 305 स्मार्ट मीटर स्?थापित किए जा चुके हैं। इनमें सर्वाधिक भोपाल शहर वृत्?त में एक लाख, 62 हजार 320 स्?मार्ट मीटर स्?थापित किए जा चुके हैं कंपनी ने कहा है कि स्?मार्ट मीटर लगने से उपभोक्?ताओं को बेहतर सेवाएं, सटीक बिलिंग और ऊर्जा दक्षता में सुधार हो रहा है। स्?मार्ट मीटर लगाने का काम समय सीमा में पूर्ण करने के लिए कंपनी की टीमें लगातार कार्य में जुटी हुई हैं।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्?मार्ट मीटर के फायदे बताते हुए कहा है कि स्?मार्ट मीटर से रियल टाइम डेटा प्राप्?त किया जा सकता है, जिससे उपभोक्?ताओं को सटीक और समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जा रही है। कंपनी ने बताया कि जहां-जहां भी स्?मार्ट मीटर स्?थापित किए जा चुके हैं वहां पर बिलिंग तथा रीडिंग निर्धारित समय पर हो रही है, इससे सभी उपभोक्?ता संतुष्?ट हैं। नए टैरिफ आर्डर के अनुसार स्?मार्ट मीटर उपभोक्?ताओं को अब खपत के आधार पर दिन के टैरिफ में 20 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। जून माह का बिल जो कि जुलाई माह में जारी हुआ है, उसमें दिन के टैरिफ में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपयोग की गई विद्युत के दौरान बनी यूनिट पर छूट अलग कॉलम में अंकित की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...