(भोपाल)भोपाल स्टेशन से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

  • 14-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,14 अक्टूबर (आरएनएस)। शनिवार को भोपाल स्टेशन से उत्तर प्रदेश के 2 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास अवैध रूप से रखा 3 लाख रुपये कीमत का गांजा जब्त किया है। आरोपी प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर बीना छोर की तरफ ट्रेन का इंतजार करते हुए पकड़े गए।जीआरपी भोपाल थाना प्रभीर जहीर खान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जीआरपी और आरपीएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर टीम ने प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर बीना छोर की तरफ दो संदेही युवकों को हिरासत में लिया।पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम मानव शर्मा निवासी नकासा मोहल्ला, जीनत स्कूल के पास चंदोसी भीमनगर उत्तर प्रदेश और शहनवाज निवासी कुरैशीयान मोहल्ला, सरकारी वेयर हाउस के पास चंदोसी भीमनगर उत्तर प्रदेश बताए।दोनों के पास मौजूद बैगों की तलाशी लेने पर कुल 27 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जिसे जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment