(भोपाल)मंच पर न बैठने का अपना वचन दिग्विजय ने तोडा!
- 18-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
रीवा में हुए कांग्रेस के सम्मेलन में बैठे पूर्व मुख्यमंत्री सिंहभोपाल 18 सितंबर (आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कुछ दिनों पहले यह घोषणा कर दी थी कि वह अब पार्टी या राजनीतिक कार्यक्रमों के मंच पर नहीं बैठेंगे, लेकिन सिंह ने अपना यह वचन रीवा में हुए कांग्रेस के सम्मेलन में ही तोड़ दिया। वे कार्यक्रम में अतिथि की हैसियत बैठे। मंच पर न बैठने को लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी, उनका कहना था कि मंच की लड़ाई में बहुत सारे दिग्गजो के बैठने से कार्यकर्ता और पदाधिकारी पीछे छूट जाते हैं, ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओं से साफ कर दिया था कि वह अब कभी मंच पर नहीं बैठेंगे। लेकिन बुधवार को रीवा के कांग्रेस सम्मेलन में उनके मंच पर बैठने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दिग्विजय सिंह चर्चा का विषय बने रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...