(भोपाल)मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान का जिला कांग्रेस द्वारा गंगाजल से शुद्धिकरण

  • 26-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 26 सितंबर (आरएनएस)।भाजपा सरकार के बदजुबान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में उनके बंगले का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।कांग्रेसजनों ने मंत्री विजयवर्गीय की अमर्यादित वाणी का प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए उनके आदमकद पुतले की दो फुट लंबी जुबान का गंगाजल से शुद्धिकरण किया।जिला कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि मंत्री की जुबान से हमेशा संस्कारहीन बातें ही निकलती हैं, इसलिए गंगाजल से उनकी जुबान को धोया गया है ताकि आगे वह प्रदेश की भलाई और जनता के हित की बातें करें। उन्हें मंत्री जनता की सेवा के लिए बनाया गया है, न कि भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्तों पर नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर उंगली उठाने के लिए।विशेष रूप से नवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं-बहनें एवं बेटियां इस विरोध में शामिल हुईं और बहन-बेटियों के अपमान को लेकर मंत्री विजयवर्गीय के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया।इस विरोध कार्यक्रम में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजीव सक्सेना, मनोज शुक्ला, अमित शर्मा, आसिफ जैकी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कंसाना, युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, राजकुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया(माली) सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन, पार्षद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment