(भोपाल)मंत्री सारंग ने खेलों के उन्नयन हेतु प्रदेश के महापौरों के साथ की बैठक
- 07-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 अप्रैल (आरएनएस)। प्रदेश में खेलों के उन्नयन एवं कम्युनिटी स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के दृष्टिगत खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेश के सभी महापौरों के साथ बैठक आहूत की और नगरीय निकायों में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने, युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने तथा नगर निगमों में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मंत्री सारंग ने कहा कि नगरीय निकायों के पास पूर्व से मौजूद खेल मैदानों व इन्फ्रास्ट्रक्चर का उन्नयन कर खेल गतिविधियों को गति दी जा सकती है। बैठक में खेलों के व्यापक प्रसार एवं विकास सुनिश्चित किए जाने हेतु नगरीय निकायों एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने पर भी जोर दिया गया।सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा सोमवार को राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम के सभाकक्ष में आहूत बैठक में आल इंडिया काउंसिल ऑफ़ मेयर्स की अध्यक्ष माधवी पटेल, मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ़ मेयर्स के अध्यक्ष पुष्पमित्र भार्गव, भोपाल की महापौर मालती राय के अलावा खण्डवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, मुरैना, उज्जैन, रतलाम, देवास, सागर, रीवा, सिंगरोली नगर निगमों के महापौरों के अलावा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।बैठक में सारंग ने कहा कि नगरीय निकायों में कम्युनिटी स्पोट्र्स को बढ़ावा देने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से फिट इंडिया क्लब की स्थापना व सामुदायिक स्तर पर खेल गतिविधियों के आयोजन जैसे विभिन्न प्रकार की पहल की जा सकती है। सारंग ने बताया कि भोपाल में प्रदेश का पहला फिट इंडिया क्लब स्थापित किया गया है और इसी मॉडल के अनुरूप प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों में सर्वसुविधायुक्त क्लब स्थापित किए जायेंगे ताकि बच्चों, युवाओं वरिष्ठ नागरिकों आदि सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की सुविधाएं उपलब्ध हो सके। सारंग ने बैठक में मौजूद महापौरगण का आव्हान किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में खेलों के उन्नयन हेतु क्षेत्र चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार कराए और फिट इंडिया क्लबों की स्थापना हेतु भी उपयुक्त स्थानों का चयन कर प्रस्ताव प्रेषित किए जाये। बैठक में खेल विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए खेलों, बढ़ों अभियान, पार्थ, मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान जैसे नवाचारों पर भी चर्चा की और इन नवाचारों से अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने हेतु सहयोग करने का आव्हान भी किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...