(भोपाल)मंसूरी समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह
- 05-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 5 अक्टूबर (आरएनएस)। ऑल इंडिया मंसूरी समाज ने तृतीय जिला स्तरीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष इमरान खान मंसूरी ने की।इस अवसर पर वर्ष 2025 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 250 मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता भी शामिल हुए। जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायी बना दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति की कुंजी है और युवा पीढ़ी को इसी दिशा में आगे बढऩे की जरूरत है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद एहसान मंसूरी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एमएस पाकीजा, प्रदेश सरपरस्त अजीज कासमी मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष शेख अजीज मंसूरी, कार्यवाहक अध्यक्ष आरके मंसूरी, जिला सचिव कमर खान मंसूरी सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...