(भोपाल)मछली के भाई पर दुष्कर्म का केस दर्ज
- 30-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 30 जुलाई (आरएनएस)।एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार यासीन मछली और उसके चाचा शाहवर मछली पर एक और गंभीर मामला दर्ज किया गया है। एक पीडि़ता की शिकायत पर शाहवर मछली के खिलाफ भोपाल महिला थाना में दुष्कर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, यासीन मछली को इस मामले में सह-आरोपी बनाया गया है। पीडि़ता ने यासीन पर धमकाने का आरोप लगाया है। शाहवर के खिलाफ दुष्कर्म का और यासीन के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़, मारपीट और अड़ीबाजी जैसे कुल तीन मामले दर्ज हो चुके हैं।25 वर्षीय पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में शाहवर मछली ने उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया था। उस समय वह नाबालिग थी। शाहवर ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और बाद में ब्लैकमेल करता रहा। पीडि़ता ने बताया कि उसकी शाहवर से पहली मुलाकात शहर के एक हुक्का लाउंज में हुई थी। वहीं से दोस्ती बढ़ी और बाद में शाहवर उसे पंजाबी बाग स्थित एक कमरे में ले गया था, जहां उसने दुष्कर्म किया।क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, यासीन मछली और शाहवर मछली से पूछताछ में दर्जनों पब और रेस्टोरेंट्स की जानकारी मिली है, जहां यासीन ड्रग्स की आपूर्ति करता था। यासीन ने भोपाल के कई प्रमुख क्लबों में डीजेÓ की आड़ में ड्रग्स सप्लाई की थी। पुलिस ने भोपाल और आसपास सक्रिय करीब दर्जन भर ड्रग्स पैडलरों की पहचान कर ली है, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। यासीन द्वारा अवैध हथियारों की आपूर्ति के मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच फिर से उसकी रिमांड मांग सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...