(भोपाल)मध्यप्रदेश आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह: 28 अक्टूबर को बाबा महाकाल की नगरी में रोड शो, बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार

  • 25-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 25 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के बाद प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों का चुनावी दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। 28 अक्टूबर को शाह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रोड कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। फिलहाल इस दौरे का आधिकारिक ??????शेड्यूल नहीं आया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश आएंगे। 28 अक्टूबर को अमित शाह उज्जैन में रोड कर करेंगे। शाह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। जनता से भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, बुंदेलखंड-ग्वालियर चंबल संभाग में भरेंगी हुंकारआपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को एमपी के दौरे पर रहेंगे। जहां वे धार्मिक नगरी उज्जैन से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार मध्य प्रदेश में चुनावी सभा करेंगे। यह सभा मालवा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment