(भोपाल)मध्यप्रदेश के मतदाता बेहद जागरूकता के साथ मतदान करें

  • 10-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 10 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न योजनाओं की घोषणा किये जाने पर विरोध हो रहा है।किसी भी सरकार का विरोध करने की यह कोई वजह नहीं होना चाहिएऐसी सत्ता का विरोध किया जाना चाहिए जिसके राज में अफसर बेलगाम हो जाते होंऐंसी सत्ता का विरोध होना चाहिए जिसकी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री आम जनता और अपने ही विधायक मंत्रियों से दूरी बना लेता होऐंसी सत्ता का विरोध करने की जरूरत है जिसमें बृद्धों विकलांगों और विधवाओं की पेंशन बंद हो जाती होऐंसी सत्ता और उसके मुखिया का विरोध होना होना चाहिए जिसके राज में लवजिहाद नशीले पदार्थों के बिक्रय जुआ सट्टा और बन्ने खां को बढावा मिलता होऐसी सत्ता को आने से रोकना चाहिए जो पावर में आकर मीडिया पत्रकारों के फंड को रोककर स्वयं व चहेतों की संस्थाओं को लाभान्वित करेऐंसी पार्टी और ऐंसे मुख्यमंत्री के हांथों में मध्यप्रदेश की सत्ता नहीं जाना चाहिए जिसने पत्रकार भवन को ध्वस्त कियाऐंसी पार्टी और ऐंसे मुख्यमंत्री को मत चुनिए जिसने लवजिहाद मामले पर ध्रतराष्ट्र जैसा होऐंसी पार्टी और मुख्यमंत्री जो गिरगिट की तरह रंग बदलकर वोट के लिए धार्मिक बन जाए प्रवचन कराए लेकिन धार्मिक संगठनों जैसे बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को गाली देता उसे वोट देना कितना उचित है।यह सही है कि भाजपा सरकार में मंत्रियों और अफसरों ने जनता से ठीक से बातचीत नहीं कीयह भी सच है कि यहां योजनाओं का लाभ भाजपाइयों ने ही ज्यादा लिया है।यह भी सच है कि भाजपा सरकार की योजनाएं गोलमाल भेदभाव पूर्ण रहींलेकिन यह भी सच है कि शिवराज का राज शिव जैसा राज रहा।मैने देखा है कि डेढ़ साल की कांग्रेस सरकार में सरकारी अस्पतालों में दवाईयां नहीं थीं-गरीब मर रहे थेमैने देखा है कि बृद्धों विधवाओं विकलांगों की पेंशन रोक दी गई थीलघु समाचार पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशन को विज्ञापन देना बंद हो गए थे।कमलनाथ अपने बयानों में बोल रहे थे कि सरकार मध्यप्रदेश पर कर्ज लादकर गई है इसलिए योजनाएं बंद हैं जबकि कमलनाथ के पास मंत्रियों और जनता के लिए पालिसी बनाने का ही समय नहीं था वो विदेशी कारोबार हैलीकॉप्टर और हवाई जहाज के चक्कर में रहते हैंमुख्यमंत्री जी ने सरकार बनाकर विधायकों मंत्रियों और आम जनता के साथ धोखा करते हुए से बडी दूरी बना ली थी।इसी कारण कांग्रेस सरकार गिर गई थी और भाजपा को शिवराज ने खडा कर दिया थायह पोस्ट रूकना नहीं चाहिए कांग्रेस न तो राष्टवादी दल है और न ही कमलनाथ मध्यप्रदेश की जनता के साथ फिट बैठता है।कमलनाथ बेहद अहंकारी नेता है एक वीडियो आपने नहीं देखा होगा जिसमें वो अन्य नेताओं या मुख्यमंत्रियों की तरह जनता से मिलता होकमलनाथ कहते हैं मैं किसी के साथ फोटो नहीं खिचवाता छपवातापचौरी मुकेश नायक दिग्विजय सिंह में लाख बुराइयां हैं पर उनके व्यवहार में मध्यप्रदेश की झलक मिलती हैबंगाली कमलनाथ अपना नाता लोकसभा चुनाव के कारण छिंदवाड़ा तक रखते हैं उससे ज्यादा नहींइसे पूरे मध्यप्रदेश में फैला दें




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment