(भोपाल)मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी के दिव्यांग कार्मिकों का वाहन भत्ता बढ़ाया गया

  • 07-Oct-25 12:00 AM

भोपाल 7 अक्टूबर (आरएनएस)।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी के सभी श्रेणी के दिव्यांग कार्मिकों के लिए वाहन भत्ता बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि पहले सभी श्रेणी के दिव्यांग कार्मिकों के लिए 350 रुपए (राज भोगी शहर एवं कंपनी क्षेत्र अंतर्गत अन्य शहरों के लिये) प्रतिमाह की दर से वाहन/ परिवहन भत्ता स्वीकृत किया गया था। कंपनी के संचालक मंडल की 127वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार भोपाल एवं ग्वालियर मुख्यालय पर पदस्थ तथा इन नगर निगमों की सीमा में निवासरत सभी श्रेणी के नि:शक्त कंपनी कार्मिकों हेतु वाहन/ परिवहन भत्ते की दर को पुनरीक्षित करते हुए 350 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 671 रुपए प्रतिमाह की दर से परिवहन भत्ता स्वीकृत किया गया है। यह व्?यवस्?था 1 अप्रैल 2025 से प्रभावशील रहेगी। वाहन/ परिवहन भत्ते की स्?वीकृति संबंधी अन्?य सभी शर्तें यथावत रहेंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment