(भोपाल)मध्य भोपाल के कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने वार्ड 34 में किया जनसंपर्क
- 10-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 नवंबर (आरएनएस)। मध्य विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद ने वार्ड नंबर 34 में किया जनसंपर्क। वार्डवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, साथ ही आतिशबाजी कर चल समारोह निकाला।मंच पर पहुंचते ही अपने संबोधन में मसूद ने भोपाल में विकास कार्य के कई योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा अगर शहर को विकसित करना है तो आप सभी को ऐसे ही एकजुट रहना होगा। मतदान के दिन भी आप सभी का ऐसा प्यार चाहिए तभी एक मजबूत सरकार मध्य प्रदेश को मिल सकेगा।इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी शामिल हुए। उन्होंने आरिफ मसूद के जनसंपर्क कार्यक्रम में कई विकास के योजनाओं से रहवासियों को अवगत कराया। कांग्रेस वचन पत्र का उल्लेख करते हुए स्थानीय लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में शिक्षा और गरीबी दूर करने जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं को मध्यप्रदेश में लागू करने की बात कही।
Related Articles
Comments
- No Comments...