(भोपाल)मध्य विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने बुजुर्गों के चरण छूकर लिया आशीर्वाद
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 29 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह ने रविवार को नगर निगम वार्ड-45 अंतर्गत अरेरा मंडल के 7 नंबर मार्केट से जनसंपर्क शुरू किया। इस दौरान कई स्थानों पर सिंह का स्वागत हुआ और सिंह ने बुजुर्गों के चरण छूकर आशीर्वाद भी लिया।सिंह 125 की लाइन, जूनियर एमआईजी शंकर नगर, 123 की लाइन शिवाजी नगर, राजीव नगर, 127, 122 की लाइन, एच-121 की लाइन, शांति नगर बस्ती, एचआईजी शंकर नगर, 118 की लाइन, एफ-118 की लाइन, एफ-120,119 की लाइन, अंकुर फेस-3, 116 की लाइन, अंकुर फेस-4,2,7,1 अंकुर बस्ती, 115 की लाइन, जीआरपी कॉलोनी, शक्ति नगर फेस-2, रणथंभौर कॉम्प्लेक्स पहुंचे और लोगों से बात की।सुबह शुरू हुए जनसंपर्क का समापन मीरा कॉम्प्लेक्स 6 नम्बर मार्केट पर हुआ। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला मंत्री शक्ति दुबे, राजकुमार विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखंडे, एमआईसी सदस्य सुषमा बवीसा, पार्षद जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...