(भोपाल)मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने भाजपा शाहपुरा में किया जनसंपर्क

  • 04-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,04 नवंबर (आरएनएस)।भारतीय जनता पार्टी मध्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह ने शनिवार रात्रिकालीन शाहपुरा मंडल के वार्ड-50 के मीरा मंदिर में पूजा अर्चना कर चालू की पदयात्रा जनसंपर्क भाजपा शाहपुरा मंडल के अध्यक्ष उत्कर्ष नायक के भाजपा मंडल के अंतर्गत वार्ड-50 के अनेकों विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।जनसंपर्क में अंशल प्रधान सोसाईटी के सचिव रंजीत सिंह एवं अरुण त्यागी ने सोसाईटी की तरफ से शाल श्रीफल भेंट कर विजयश्री का आशीर्वाद दिया।जनसंपर्क में पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने जनसंपर्क में मध्य के भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह को पूर्व में ही विजयश्री प्रदान की।आज रात्रिकालीन शाहपुरा मंडल के वार्ड-50 का जनसंपर्क इस प्रकार रहा मीरा मंदिर में पूजा अर्चना कर ईशु ठाकुर के घर पर स्वागत कर,गीता चौहान की गली,सुनीता विश्वकर्मा की गली ,सिद्धार्थ सोनवाने की गली,मनीष गोस्वामी की गली,गौरव राजपूत की गली,दिनेश यादव की गली,धीरज ठाकुर की गली,काली जी का मंदिर,अंशल प्रधान,अंशल अर्बन,देवलोक,सुरेंद्र इनक्लेव,आकांशा इनक्लेव,मातेश्वरी मंदिर पर जनसंपर्क का समापन हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment