(भोपाल)मप्र में लोकायुक्त की भूमिका और अस्तित्व पर उठे गंभीर सवाल, सौरभ शर्मा को जमानत मिलने पर जीतू पटवारी का तीखा हमला
- 02-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 अप्रैल (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की नई परतें खुलती जा रही हैं और सत्ता के संरक्षण में बड़े आर्थिक अपराधियों को बचाने का खेल जारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में लोकायुक्त की विशेष अदालत द्वारा परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उनके साथियों चेतन सिंह व शरद जायसवाल को जमानत देने के फैसले पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस फैसले को लोकायुक्त का दुरुपयोग करार देते हुए कहा कि यह लोकायुक्त की निष्पक्षता और अस्तित्व पर गंभीर सवाल खड़े करता है।पटवारी ने कहा, मध्य प्रदेश के बच्चे-बच्चे को यह जानकारी है कि इस मामले में 52 किलो सोना, करोड़ों की नगदी और रियल एस्टेट में किए गए करोड़ों के निवेश का खुलासा हुआ था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) जैसी प्रतिष्ठित जांच एजेंसियों ने इस मामले में कार्रवाई की थी, बावजूद इसके लोकायुक्त द्वारा 60 दिनों के भीतर चालान पेश नहीं किया जाना यह सिद्ध करता है कि भाजपा सरकार इस मामले को दबाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।-भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागरजीतू पटवारी ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि भाजपा के संगठित भ्रष्टाचार का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई की मार झेल रही है, टोल टैक्स बढ़ रहे हैं और आम नागरिकों पर आर्थिक दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन यह धन सीधे आर्थिक अपराधियों और भाजपा नेताओं की जेब में जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, जब भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया हो। इससे पहले व्यापमं घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला और सिंहस्थ घोटाले जैसे अनेक मामले उजागर हो चुके हैं, लेकिन हर बार इन्हें दबाने की कोशिश की गई।उन्होंने कहा, जिस तरह से लोकायुक्त की भूमिका संदिग्ध होती जा रही है, उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं को बचाने के लिए सुनियोजित तरीके से मामले को कमजोर किया गया है। यदि लोकायुक्त आरोपी को जमानत दिलवाने में मददगार हो सकता है, तो डायरी गायब करने में भी सबसे बड़ा गुनहगार वही होगा।जीतू पटवारी ने जोर देकर कहा कि 20 हजार करोड़ रुपए की अवैध वसूली के इस खेल के पीछे भाजपा के कई बड़े नेता, विधायक, मंत्री और स्वयं मुख्यमंत्री तक शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सरकार कब तक इन भ्रष्टाचारियों को बचाती रहेगी और कब तक लोकायुक्त जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जाता रहेगा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करती है और अगर सरकार इस जांच में सहयोग नहीं करती, तो कांग्रेस जनता के बीच जाकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।उन्होंने कहा, यह फैसला प्रदेश की जनता की आंखें खोलने वाला है। अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर भाजपा के इस भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ें। मध्य प्रदेश की जनता के सामने यह निर्णय की घड़ी है कि वह संगठित आर्थिक अपराधियों के साथ खड़ी होगी या अपने अधिकारों और भविष्य की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ खड़ी होगी।पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार मत के मद में इतनी मदहोश हो गई है कि उसे यह याद नहीं कि जनता की लाठी में भी आवाज नहीं होती, लेकिन जब वह चलती है तो सत्ता के सिंहासन तक हिला देती है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर करने और प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए भाजपा से सामूहिक और सार्वजनिक रूप से सवाल जरूर पूछें!पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य प्रदेश में पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करने वाली सरकार स्थापित करना है। कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई हो, लोकायुक्त जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग बंद हो और प्रत्येक नागरिक को न्याय मिले। उन्होंने कहा, अब हमें तय करना होगा कि हम भाजपा की भ्रष्ट व्यवस्था को और अधिक सहन करेंगे या उसके खिलाफ खुलकर संघर्ष करेंगे। यदि हमें मध्य प्रदेश के प्रत्येक परिवार के भविष्य को सुरक्षित करना है, तो हमें भाजपा के इस भ्रष्ट शासन को उखाड़ फेंकना होगा।पटवारी ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक इस लड़ाई को लड़ेगी और भाजपा सरकार की असलियत जनता के सामने लाकर रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि, यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की है जो एक ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहता है। हमें मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़ा होना होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...