(भोपाल)मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए चलाया गया व्यापक जागरूकता अभियान

  • 01-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 1 अगस्त (आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा के निर्देशन और जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव के नेतृत्व में भोपाल जिले में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के अंतर्गत 31 जुलाई एवं 1 अगस्त को विभिन्न स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। शासकीय हाई स्कूल पब्लिक रॉयल वार्ड 22 (जोन 05) में साजिद अली, एम.एस.वी.एम. स्कूल वार्ड 74 (जोन 16) में संजय नायर, आंगनवाड़ी केंद्र गरीवनगर वार्ड 81 (जोन 19) में ब्रजेश गोस्वामी, आंगनवाड़ी केंद्र ईश्वर नगर वार्ड 50 (जोन 10) में दिलीप बाथम, शासकीय माध्यमिक विद्यालय लामा खेड़ा वार्ड 79 (जोन 17) में राजकुमार नागर तथा शासकीय सरदार पटेल हाई स्कूल पंचशील नगर वार्ड 47 (जोन 06) में मनोज तिवारी द्वारा विद्यार्थियों को मच्छर जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी गई।इन जागरूकता सत्रों में विद्यार्थियों को फालतू कंटेनर हटाने, खुले बर्तनों का समय-समय पर पानी खाली करने, लार्वा की पहचान करने जैसी उपयोगी जानकारी दी गई। साथ ही पेंपलेट का वितरण कर जनमानस को भी जागरूक किया गया।इसके अतिरिक्त, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी नगर में सतीश तिवारी द्वारा आशा सुपरवाइजरों की बैठक ली गई, जिसमें रक्त पट्टी संग्रहण, बुखार के हर मरीज की मलेरिया जांच सुनिश्चित करने तथा प्रचार-प्रसार की रणनीतियों पर चर्चा की गई।अभियान के अंतर्गत जुलाई माह में कुल 46,297 घरों का लार्वा सर्वे किया गया, जिसमें 2,881 घरों में लार्वा विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment