(भोपाल)महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती:सांसद शर्मा, महापौर, निगम अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व्ही.डी.शर्मा, महापौर मालती राय एवं निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर तथा पुरानी विधानसभा चौराहा स्थित स्व.लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।सोमवार को उक्त दोनों स्थलों पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा के संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...