(भोपाल)महापौर और सांसद ने जे.पी. नगर में 01 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों हेतु किया भूमिपूजन
- 06-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 अक्टूबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय और सांसद आलोक शर्मा ने गैस प्रभावित क्षेत्र जे.पी. नगर में 01 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठौर, क्षेत्रीय पार्षद शैलेष साहू, जोन अध्यक्ष पूजा शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।महापौर मालती राय और सांसद आलोक शर्मा ने रविवार को वार्ड क्र. 15 के अंतर्गत गैस प्रभावित क्षेत्र जे.पी. नगर में 01 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से सड़क सीमेंट क्रांकीटीकरण, नाली निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया। जे.पी. नगर में सड़क का सीमेंट क्रांकीटीकरण, नाली निर्माण, सहित विभिन्न विकास कार्य होने से रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...