(भोपाल)महापौर के सौजन्य से मूक-बधिर बच्चों ने देखी फिल्म सितारे जमीन पर
- 22-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 जून (आरएनएस)।महापौर मालती राय के सौजन्य से मूक-बधिर बच्चों ने फिल्म सितारे जमीन परÓÓ का आनन्द लिया। महापौर राय ने भी बच्चों के साथ बैठकर फिल्म देखी और कहा कि हर एक बच्चा सितारे की तरह है और आज बच्चां के चहरे पर एक अलग ही चमक दिखाई दे रही है।महापौर मालती राय के सौजन्य से रविवार को राजधानी के ज्योति सिनेमा में लगभग 200 मूक-बधिर बच्चों ने फिल्म सितारे जमीन परÓÓ देखी। महापौर राय ने भी बच्चों के साथ बैठकर फिल्म का आनन्द लिया। महापौर राय ने कहा कि टॉकीज में मूक-बधिर बच्चों के साथ फिल्म देखने में एक अलग ही अनुभूति हुई। बच्चों की मुसकाने, उनके ठहाके और खुशियों की चमक हर कोने में बिखरी हुई थी। एक सुनेहरी सुबह अनाथालय के मूक-बधिर बच्चों व समाज सेवियों ने महापौर के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर मीता वाधवा, डॉ.प्रिया भावे आदि भी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...