(भोपाल)महापौर डोल ग्यारस चल समारोह में हुई सम्मिलित
- 03-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 सितंबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय दुर्गा चौक बरखेड़ी में डोल ग्यारस चल समारोह में सम्मिलित हुई और धर्मलाभ अर्जित किया।महापौर मालती राय बुधवार को डोल ग्यारस के अवसर पर दुर्गा चौक बरखेड़ी से प्रारंभ हुए डोल ग्यारस चल समारोह में सम्मिलित हुई और धर्मलाभ अर्जित किया। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष बृजुला सचान, पूर्व पार्षद दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में चल समारोह आयोजक संस्था सकल पंच सदर यादव समाज के पदाधिकारी व श्रद्धालुजन मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...