(भोपाल)महापौर ने अन्ना नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन स्थित टी.आर.एफ सेंटर का किया निरीक्षण
- 09-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 9 सितंबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने अन्ना नगर स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में संचालित टी.आर.एफ सेंटर का निरीक्षण किया और अपशिष्ट कपड़ों से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की और शहर की स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन तथा पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत अधिक से अधिक अपशिष्ट वस्त्रों का पुर्नउपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद अनीता शुक्रवारे व राकेश यादव सहित निगम के अधिकारी व टी.आर.एफ संचालनकर्ता संस्थान के पदाधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय ने मंगलवार को अन्ना नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर मध्यप्रदेश में अपने किस्म के पहले टेक्सटाईल रिकवरी फेसिलिटी (टी.आर.एफ.) का निरीक्षण किया और यहां अपशिष्ट वस्त्रों से विभिन्न प्रकार के उत्पादों को तैयार करने एवं अपशिष्ट कपड़े से काटन एवं अन्य फाईवर पुन: प्राप्ति की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महापौर राय को अपशिष्ट कपड़ों से साफ्ट टायेज, सर्जिकल सपोट्र्स, टिक बैग, क्रिकेट पैडस, विभिन्न प्रकार का काटन, पॉलीस्टर फाईबर आदि बनाने की प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की जानकारी दी गई। महापौर राय को अवगत कराया गया कि इस सेंटर में प्रतिदिन 10 टन पुराने कपड़ों को रिसाईकिल कर पुन: उपयोगी उत्पादों में परिवर्तित किया जा रहा है।महापौर ने निर्देशित किया कि शहर की स्वच्छता, बेहतर कचरा प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत अधिक से अधिक पुराने वस्त्रों को रिसाईकिल किया जाए और आमजन को भी इसकी व्यापक पैमाने पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...