(भोपाल)महापौर ने ईमानदार सफाई मित्रों का किया सम्मान, निगम आयुक्त ने भी किया उत्साहवर्धन

  • 31-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 31 जुलाई (आरएनएस)। निगम के सफाई मित्रों ने एक बार फिर से ईमानदारी का परिचय देते हुए डस्टबिन में मिली लगभग 60 हजार रुपये कीमत की चांदी वापस लौटाई। महापौर मालती राय ने ईमानदार सफाई मित्रों का सम्मान करते हुए कहा कि निगम के सफाई मित्रों ने नगर निगम की गरिमा को बढ़ाया है उनका यह कृत्य सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता का संदेश देने वाला भी है। महापौर मालती राय ने जोन क्र. 12 के उक्त सफाई मित्रों को अंगवस्त्र एवं पुष्पहार/पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इससे पहले निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने भी सफाई मित्रों का पुष्पहार एवं गुलदस्ता भेंट कर उत्साहवर्धन किया।नगर निगम, भोपाल की जोन क्रमांक 12 के वार्ड क्र. 58 में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य से संलग्न वाहन क्रमांक एम.पी.-04-जी.बी. 3096 पर पदस्थ सफाई मित्रों को कस्तूरबा नगर ए-सेक्टर में कचरा एकत्रीकरण कार्य के दौरान एक डस्टबिन से लगभग 60 हजार रुपए कीमत की चांदी मिली थी जिसे सफाई मित्र विनोद एवं ममता ने वाहन चालक संतोष के साथ संबंधित भवन स्वामी को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। महापौर राय ने गुरूवार को उक्त कर्मचारियों को आई.एस.बी.टी स्थित महापौर कार्यालय में अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। महापौर राय ने निगम के ईमानदार सफाई मित्रों को जमीनी नायक निरूपित करते हुए कहा कि हमारे सफाई मित्रों ने बेशकीमती सामान भवन स्वामी को लौटाकर जो ईमानदाराना कृत्य किया है वह न सिर्फ नगर निगम की गरिमा को बढ़ाने वाला है बल्कि अन्य लोगों के लिए सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता का संदेश देने वाला भी है। महापौर राय ने कहा कि हमें अपने ऐसे साथियों पर गर्व है। इससे पहले निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने भी उपरोक्त कर्मचारियों का पुष्पहार एवं गुलदस्ता भेंट कर उत्साहवर्धन किया। निगम आयुक्त नारायन ने कहा कि नगर निगम के सफाई मित्र न सिर्फ विपरीत परिस्थितियों में अपना कार्य मुस्तैदी के साथ करते है बल्कि ईमानदारी का परिचय भी देते है, ऐसे कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment