(भोपाल)महापौर ने किए डस्टबिन वितरित
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 सितंबर (आरएनएस)।स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान स्वच्छोत्सवÓÓ के तहत महापौर मालती राय ने नरेला जोड क्षेत्र में डस्टबिन वितरित किए और रहवासियों व दुकानदारों को विभिन्न प्रकार के डस्टबिनों के निर्धारित उपयोग के संबंध में समझाइश भी दी।महापौर मालती राय ने स्वच्छोत्सवÓÓ के तहत जोन क्र. 16 के अंतर्गत वार्ड क्र. 65 के नरोला जोड क्षेत्र में नागरिकों एवं व्यवसायियों को डस्टबिन वितरित किए। महापौर राय ने रहवासियों व दुकानदारों को अलग-अलग प्रकार के कचरे के लिए निर्धारित पृथक-पृथक डस्टबिन का उपयोग सुनिश्चित करने की समझाइश दी। महापौर राय ने नागरिकों का आव्हान भी किया कि वह शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता में वृद्धि के दृष्टिगत निगम द्वारा संचालित स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता दर्ज कराएं और अन्य नागरिकों को भी सहभागिता हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर सकारात्मक सोच संस्था के सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...