(भोपाल)महापौर ने किया विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन

  • 20-Sep-25 12:00 AM

भोपाल,20 सितंबर (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने वार्ड क्र. 42 में विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया। नगर निगम द्वारा लगभग 18 लाख रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे हैं। भूमिपूजन अवसर पर स्थानीय पार्षद अजीज उद्दीन, पूर्व पार्षद दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।महापौर मालती राय ने शनिवार को स्थानीय पार्षद अजीज उद्दीन की उपस्थिति में वार्ड क्र. 42 के पुल बोगदा जहांगीराबाद क्षेत्र में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया। नगर निगम द्वारा लगभग 18 लाख रूपये की लागत से नाला-नालियों की मरम्मत व अन्य जनसुविधा एवं विकास के कार्य कराये जाएंगे। इस अवसर पर महापौर राय ने कहा कि शहर में बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु हम संकल्पित हैं और शहर में निरंतर जनसुविधा एवं विकास के कार्य करा रहे हैं। राय ने वार्ड क्र. 42 में विभिन्न विकास कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय नागरिकों बधाई भी दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment