(भोपाल)महापौर ने किया हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छताÓÓ अभियान का शुभारंभ

  • 13-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 13 अगस्त (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियानÓÓ के तहत महापौर मालती राय ने सामूहिक स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया और स्वयं भी सफाई कार्य हेतु श्रमदान कर अन्य नागरिकों को स्वच्छता हेतु प्रेरित भी किया। महापौर मालती राय ने बुधवार को हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियानÓÓ के तहत अरेरा कालोनी 10 नंबर मार्केट क्षेत्र में सामूहिक स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। महापौर राय ने इस दौरान स्थानीय नागरिकों एवं व्यवसायियों से चर्चा कर घर-घर तिरंगा लगाने व शहर की स्वच्छता हेतु निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय सहयोग देने व अन्य नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया। महापौर राय ने नागरिकों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के दृष्टिगत स्वयं भी झाडू लगाई और कचरा उठाकर स्वच्छता हेतु श्रमदान भी किया।इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान, पार्षद शिखा गोहल सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment