(भोपाल)महापौर ने चित्र प्रदर्शनी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का किया शुभारंभ
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अगस्त (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरगाथा, विभाजन विभिषिका, स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चित्र प्रदर्शनी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।महापौर मालती राय ने बुधवार को महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारतीय स्वतंत्रता की वीरगाथा, विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी जन जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर शुभारंभ किया। केन्द्रीय संचार ब्यूरो भोपाल एवं शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठि एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महापौर परिषद की सदस्या सुषमा बाबीसा सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...