(भोपाल)महापौर ने नवनिर्मित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का किया निरीक्षण

  • 23-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 23 सितंबर (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने गोपाल नगर में नवनिर्मित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया और गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का संचालन शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा आदि मौजूद थे। महापौर मालती राय ने मंगलवार को जोन क्र. 14 के अंतर्गत गोपाल नगर स्थित नवीन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया और गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन की कार्य प्रक्रिया एवं गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन से संबंधित क्षेत्रों आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि गोपाल नगर गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का संचालन शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए ताकि शहर की स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन की और अधिक बेहतर व्यवस्था प्राप्त हो सके। महापौर राय ने गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का संचालन व्यवस्थित ढंग से किए जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment