(भोपाल)महापौर ने निगम आयुक्त के साथ राहुल नगर बस्ती में साफ-सफाई और कचरा उठाकर किया अभियान का शुभारंभ

  • 17-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 17 सितंबर (आरएनएस)।17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छोत्सवÓÓ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान के तहत आयोजित अभियान का महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ राहुल नगर बस्ती में साफ-सफाई कर और कचरा उठाकर शुभारंभ किया। महापौर राय और आयुक्त नारायन ने मैनिट के पास प्यारेलाल खण्डेलवाल परिसर राहुल नगर में जगह-जगह फैले कचरे की साफ-सफाई की और कचरा एवं झाडियां आदि उठाकर कचरा वाहन में डाला तथा नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान के तहत राहुल नगर बस्ती के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी साफ-सफाई अभियान चलाया गया और जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने साफ-सफाई कर कचरा उठाकर वाहनों में डाला। इस अवसर पर अपर आयुक्त हर्षित तिवारी, उपायुक्त चंचलेश गिलहरे, सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान, क्षेत्रीय पार्षद देवांशु कंसाना सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छोत्सव की थीम पर स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अभियान के रूप में आयोजित अभियान के तहत 15 दिनों तक स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन नगर निगम, भोपाल द्वारा किया जायेगा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सभी गतिविधियों एवं कार्यों व जन जागरूकता कार्यक्रमों को बेहतर ढंग व सुचारू रूप से संपादित करने के दृष्टिगत निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है और इस अभियान का नोडल अधिकारी अपर आयुक्त वरूण अवस्थी को बनाया है वे प्रतिदिन की गतिविधियों को मॉनीटर करेंगे। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के प्रथम दिन सीटीयू/जीव्हीपी कायाकल्प के तहत बैकलेन, चौराहों, फुटपाथों, झुग्गी क्षेत्रों पूर्व से चिन्हित जीवीपी आदि की सफाई तथा कचरा पृथक्कीकरण, सिंगल यूज प्लास्टिक तथा ट्रिपल आर सिद्धांत से अवगत कराने हेतु डोर-टू-डोर अभियान का आयोजन किया गया।स्वच्छोत्सवÓÓ थीम पर स्वच्छता ही सेवा एवं पखवाडा अभियान के तहत बुधवार को प्रात: महापौर मालती राय ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के साथ मैनिट चौराहे के पास स्थित प्यारेलाल खण्डेलवाल परिसर राहुल नगर में साफ-सफाई कर और कचरा उठाकर अभियान का शुभारंभ किया। महापौर राय और आयुक्त नारायन ने राहुल नगर में जगह-जगह फैले कचरे की साफ-सफाई की और कचरा एवं झाडियां आदि उठाकर कचरा वाहन में डाला तथा नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। महापौर राय ने नागरिकों से शहर को साफ-सुथरा रखने और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश देने का आव्हान किया।जोन क्र. 14 के अंतर्गत वार्ड क्र. 56, 57, 60 एवं 61 में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित की गई और मार्गों, शौचालय, बैकलेन एवं कालोनियों आदि की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर पार्षद सुरेन्द्र बाड़ीका, जोन अध्यक्ष नीरज सिंह, पार्षद बी.शक्तिराव, पार्षद मधु संजय शिवनानी ने भी स्वच्छता की गतिविधियों में भाग लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment