(भोपाल)महापौर ने वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान की समीक्षा की
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 19 जून (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शहर के सभी छोटे-बड़े नालों एवं नालियों की वर्षा के दौरान सतत् रूप से निगरानी करें और कहीं भी यदि जल निकासी बाधित होती है या जल ठहराव की स्थिति निर्मित न होने देने के दृष्टिगत जोन स्तर पर आवश्यक संसाधनों सहित अमले को तैयार रखा जाए। महापौर राय ने निर्देशित किया कि जिन नालों में थोड़ा सा भी सफाई कार्य शेष है उसे शीघ्रता से पूर्ण किया जाए और यह भी सुनिश्चित करें कि नाला-नालियों का बहाव कहीं भी बाधित न हो। समीक्षा बैठक में महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री प्रमोद मालवीय सहित प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौजूद थे।महापौर मालती राय ने गुरूवार को आई.एस.बी.टी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में वर्षा पूर्व नाला सफाई अभियान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान महापौर राय ने नाला-नालियों की साफ-सफाई की अद्यतन स्थिति एवं वर्षा के दौरान पानी की निकासी निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे कार्यों संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि जिन नालों का थोडा सा भी सफाई कार्य शेष है उसे तत्काल पूर्ण कराएं और सभी नालों का पुर्नअवलोकन करें और नालों में जहां सफाई की आवश्यकता लगती है वहां की सफाई भी शीघ्रता से कराएं और कहीं भी जल का बहाव बाधित न होने दें। महापौर राय ने निर्देशित किया कि वर्षा के दौरान सभी नाला-नालियों पर सतत् रूप से निगरानी रखे और जल की निकासी सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने तथा जल ठहराव की स्थिति निर्मित न होने देने के दृष्टिगत जोन स्तर पर नाला सफाई संबंधी संसाधनों सहित अमले को तैयार रखने के निर्देश दिए। महापौर राय ने फावडे, सब्बल, गेती व अन्य आवश्यक उपकरण अतिरिक्त संख्या में प्रत्येक जोन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...