(भोपाल)महापौर ने वार्ड क्र. 24 में किये गये ब्यूटीफिकेशन कार्य का किया अवलोकन

  • 01-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के तहत वार्ड क्र. 24 के अंतर्गत लेक व्यू इन्कलेव का निरीक्षण किया और साफ-सफाई हेतु श्रमदान भी किया। महापौर राय ने लेक व्यू इंक्लेव परिसर में निगम के सहयोग से स्वच्छता टीम द्वारा किए गए ब्लैक स्पॉट पाईंट के सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन कर सराहना की। महापौर राय ने स्थल पर नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत बैठने हेतु चेयर/बेंच लगाने के निर्देश दिए। महापौर राय ने नागरिकों का आव्हान किया कि वह स्वच्छता की गतिविधियों में और अधिक सक्रिय रूप से सहभागिता करें और अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएं। इस अवसर पर जोन क्र. 21 की अध्यक्ष आरती अनेजा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व निगम अधिकारी एवं सफाई मित्र मौजूद थे।महापौर मालती राय ने मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जोन क्र. 21 के वार्ड क्र. 24 के अंतर्गत श्यामला हिल्स स्थित लेक व्यू इंक्ेलव परिसर का निरीक्षण किया और स्वच्छता टीम के साथ साफ-सफाई हेतु श्रमदान भी किया। महापौर राय ने लेक व्यू इंक्लेव परिसर में निगम के सहयोग से स्वच्छता टीम द्वारा किए गए ब्लैक स्पॉट पाईंट के सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन कर सराहना की। महापौर राय ने स्थल पर नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत बैठने हेतु चेयर/बेंच लगाने के निर्देश दिए। महापौर राय ने नागरिकों का आव्हान किया कि वह स्वच्छता की गतिविधियों में और अधिक सक्रिय रूप से सहभागिता करें और अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएं। महापौर राय ने सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन भी किया और नागरिकों से गीला-सूखा व अन्य प्रकार का कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने और अलग-अलग ही कचरा वाहन को देने, परिसर में साफ-सफाई रखने तथा स्वच्छता की गतिविधियों में और अधिक सक्रिय सहभागिता दर्ज कराकर अपने शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का आव्हान भी किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment