(भोपाल)महापौर ने विभिन्न विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले जोनों के विकास कार्यों की समीक्षा
- 22-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 अगस्त (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने भोपाल उत्तर, मध्य एवं दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जोनों में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया, वर्क आर्डर आदि औपचारिकताएं समय सीमा में पूर्ण कर तत्काल कार्य प्रारंभ कराए और नियत समयावधि में मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान अधीक्षण यंत्री आर.आर.जारोलिया सहित उपरोक्त विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जोन क्षेत्रों के सहायक यंत्री, उपयंत्री व अन्य अधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय ने शुक्रवार को आई.एस.बी.टी. स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में भोपाल उत्तर, मध्य एवं दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जोनों में विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान महापौर राय ने प्रचलित विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही प्रस्तावित कार्यों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने प्रचलित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि आने वाले समय में किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्रता से प्रारंभ करें और समय सीमा में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर वर्क आर्डर जारी कर कार्य प्रारंभ कराए। महापौर राय ने प्रचलित कार्यों सहित प्रस्तावित व अन्य कार्यों को मानक स्तर की गुणवत्ता के साथ नियत समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। महापौर राय ने कहा कि शहर के नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु हम संकल्पित है और इसी के दृष्टिगत शहर के सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए जा रहे है।
Related Articles
Comments
- No Comments...