(भोपाल)महापौर ने श्रावण सोमवार के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा-अर्चना एवं अभिषेक भी किया
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 28 जुलाई (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने पवित्र सावन माह के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों/शिवालयों में पूजा-अर्चना की तथा अभिषेक कर धर्मलाभ लिया।महापौर मालती राय ने सोमवार को प्रात: सुभाष कालोनी स्थित शिव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और अभिषेक भी किया। इसके उपरांत महापौर राय पुल पुख्ता स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुई। महापौर राय ने हर्षवर्धन नगर स्थित पीपल वाले भोलेनाथ मंदिर से निकली भव्य महाकाल सवारी यात्रा का पूजा-अर्चना कर शुभारंभ भी किया। उक्त अवसरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...