(भोपाल)महापौर ने श्री श्याम अलबेला झूलन महोत्सव में सम्मिलित होकर भंडारे में भोजन भी परोसा
- 03-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 अगस्त (आरएनएस)। महापौर मालती राय श्री श्याम अलबेला झूलन महोत्सव में सम्मिलित हुई और श्री खाटू श्याम जी को झूला झुलाया एवं भंडारे में भोजन प्रसादी भी परोसी।महापौर मालती राय रविवार को लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में आयोजित श्री श्याम अलबेला झूलन महोत्सव में सम्मिलित हुई। महापौर राय ने खाटू श्याम जी की पूजा-अर्चना की व झूला भी झुलाया। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा महापौर मालती राय को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। महापौर राय ने झूलन महोत्सव के दौरान आयोजित भंडारे में श्रद्धालुजन को भोजन प्रसादी भी परोसी।
Related Articles
Comments
- No Comments...