(भोपाल)महापौर ने सफाई मित्रों को बांधा रक्षा सूत्र
- 09-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,09 अगस्त (आरएनएस)। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महापौर मालती राय ने सफाई मित्रों को रक्षा सूत्र बांधे। महापौर राय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महापौर परिषद की सदस्यों, जोन अध्यक्षों एवं पार्षद बहनों ने भी सफाई मित्रों को राखी बांधी। इससे पहले महापौर राय ने 74 बंगला स्थित महापौर निवास पर भी सफाई मित्रों को राखी बांधी।रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शनिवार को हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर मालती राय ने नगर निगम के सीवेज प्रकोष्ठ के सफाई मित्रों को रक्षा सूत्र बांधे। महापौर राय ने सफाई मित्रों को नारियल, मिष्ठान, रूमाल भी भेंट किए और सफाई मित्रों के सम्मान में दोपहर का भोज भी दिया। महापौर मालती राय ने इस अवसर पर कहा कि सफाई मित्र अपनी मेहनत, लगन और तत्परता से कार्य करते हैं उनका समुचित सम्मान भी होना चाहिए, इसी विचार के दृष्टिगत हमने अपने सफाई मित्रों को रक्षा सूत्र बांधने का निर्णय लिया। राय ने कहा कि हमने सफाई मित्रों को रक्षा सूत्र बांधा है तो उनकी रक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन भी हम करेंगे। महापौर राय के नेतृत्व में महापौर परिषद की सदस्यों, जोन अध्यक्षों व पार्षद बहनों ने भी लगभग 125 सफाई मित्रों को राखियां बांधी।रक्षा सूत्र कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य अभियंता उदित गर्ग के अलावा महापौर परिषद के सदस्य रविंद्र यति, आर के सिंह बघेल, सुषमा बबीसा, आनंद अग्रवाल, जोन अध्यक्ष बृजुला सचान, आरती अनेजा, विनीता सोनी, पूजा शर्मा, पार्षद कुसुम चतुर्वेदी, प्रियंका मिश्रा, रीता विश्वकर्मा, शिखा गोहल, अनीता शुक्रवारे सहित बड़ी संख्या में निगम के सीवेज प्रकोष्ठ के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।इससे पहले महापौर राय ने 74 बंगला स्थित महापौर निवास पर भी सफाई मित्रों को राखी बांधी।
Related Articles
Comments
- No Comments...