(भोपाल)महापौर ने साहित्य रत्न डॉ.अण्णा भाऊ साठे की जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित की

  • 17-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 17 अगस्त (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने साहित्य रत्न डॉ0अण्णा भाऊ साठे की जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित की।महापौर मालती राय ने रविवार को तुलसी नगर स्थित नर्मदीय भवन में साहित्य रत्न लोक शाहीर डॉ0अण्णा भाऊ साठे की जयन्ती पर डॉ.साठे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उपस्थितजन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजक संस्था मांग (मातंग) समाज विकास संगठन मध्यप्रदेश द्वारा महापौर राय का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment