(भोपाल)महापौर ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवारÓÓ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का किया शुभारंभ
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 सितंबर (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवारÓÓ अभियान के तहत भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।महापौर मालती राय ने शुक्रवार को भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवारÓÓ अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों एवं आठवे राष्ट्रीय पोषण माह के विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। महापौर राय ने इस अवसर पर देश में स्वच्छता को और अधिक बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत स्वस्थ नारी सशक्त परिवारÓÓ एवं आठवे पोषण माह जैसे कार्यक्रमों की शुरूआत करने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छता एवं अन्य अभियानों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान भी उपस्थितजन से किया। इस अवसर पर बी.एम.एच.आर.सी की प्रभारी निदेशक डॉ.मनीषा श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...