(भोपाल)महापौर मालती राय ने किया शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 अक्टूबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।महापौरती मालती राय ने सोमवार को प्रकाश तरूण पुष्कर में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 के तहत विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की जलक्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए। महापौर राय ने कहा कि शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु बालक, बालिकाओं के लिए खेल कूद की गतिविधियों में सम्मिलित होना आवश्यक है। राय ने खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर अपने अभिभावक, स्कूल, शहर, प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी एन.के.अहिरवार मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...