(भोपाल)महापौर मालती राय ने शिवाजी चौराहे का निरीक्षण कर दिए निर्देश

  • 05-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 5 दिसंबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने निर्देशित किया है कि लिंक रोड नं. 01 के शिवाजी चौराहे पर यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु कार्य योजना शीघ्र तैयार कर क्रियांवित की जाये ताकि इस क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। महापौर राय ने यह निर्देश मंगलवार को शिवाजी चौराहे का निरीक्षण करते हुए दिए। महापौर राय ने इस क्षेत्र पर सड़कों के गड्डे आदि भी तत्काल भरने व आवश्यक संधारण कार्य तुरंत कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना व जोन अध्यक्ष ब्रजुला सचान सहित नगर निगम व ट्राफिक पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय ने लिंक रोड नं. 01 के शिवाजी चौराहे का निरीक्षण किया और शिवाजी चौराहे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में निगम व ट्राफिक पुलिस के अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की और निर्देशित किया कि इस चौराहे पर दुर्घटनाओं को रोकने व नागरिकों को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने हेतु सभी बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर चौराहे के व्यवस्थित डिजाइन के साथ नवीन कार्ययोजना तैयार कर क्रियांवित करें। राय ने निर्देशित किया कि शिवाजी चौराहे सहित अन्य स्थानों पर सड़कों के गड्डे आदि भरकर संधारण कार्य तत्काल किया जाये।महापौर ने कहा कि शिवाजी चौराहे पर विगत दिनों कार दुर्घटना से मन व्यथित था और आचार संहिता समाप्त होते ही सर्वप्रथम इस चौराहे को व्यवस्थित कराने का कार्य किया जा रहा है साथ ही नागरिकों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment