(भोपाल)महापौर राय के मुख्य आतिथ्य में एम्स हास्पिटल में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ संपन्न

  • 20-Sep-24 12:00 AM

भोपाल 20 सितंबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत एम्स हॉस्पिटल में आयोजित स्वच्छता सहभागिता की गतिविधियों संबंधी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। महापौर राय ने नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता के संबंध में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी और सूखे कचरे के लिए नीली डस्टबिन व गीले कचरे के लिए हरी डस्टबिन वितरित की। इसके साथ ही एम्स हास्पिटल के स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड भी प्रदान किये। महापौर राय ने अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर एम्स हास्पिटल के डॉ. बबीता रधुवंशी, डॉ. मयंक, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारीद्वय राकेश शर्मा, विजेन्द्र गुप्ता सहित एम्स हास्पिटल के कर्मचारी, बड़ी संख्या में मरीज व उनके परिजन उपस्थित थे।महापौर मालती राय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयोजित स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। महापौर राय ने स्वच्छता का संदेश देते हुए नगर निगम द्वारा स्वच्छ पर्यावरण एवं नागरिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत शहर में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। महापौर राय ने अपने निवास स्थल एवं कार्यस्थल के साथ ही अपने शहर भोपाल को स्वच्छ बनाये रखने हेतु स्वच्छता के नियमों का पालन करने का आव्हान किया। महापौर राय ने कचरा प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने हेतु सूखे कचरे के लिए नीली डस्टबिन और गीले कचरे के लिए हरी डस्टबिन मरीजों को भेंट की साथ ही एम्स के सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता किट एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड भी भेंट किये।नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के अंतर्गत जोन क्रमांक 14 के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को कचरा पृथक्करण एवं अपने परिसर को साफ रखने हेतु जानकारी दी। जोन क्रमांक 14 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 56, 57, 60 एवं 61 के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लिटिल फ्लावर स्कूल साकेत नगर, नूतन पब्लिक स्कूल आराधना नगर व शासकीय प्राथमिक शाला खजूरी कलां में स्वच्छता सहभागिता के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये और स्कूलों में गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखने, कचरा पृथक्करण, संग्रहण, परिवहन, प्रसंस्करण और 3 आर के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी विद्यार्थियों को दी। विद्यालय परिसर से खर पतवार हटाकर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, विद्यार्थी व कर्मचारी उपस्थित थे।जोन क्रमांक 14 के अंतर्गत कर्मचारियों व मलेरिया टीम का दल बनाकर वार्ड क्रमांक 57 के साकेत नगर व वार्ड क्र. 60 के टैगोर नगर में घर-घर जाकर पानी की टंकियों, पुराने मटकों, टायरों, सकोरों आदि में डेंगू लार्वा की जांच की गई और लार्वा मिलने पर कीटनाशक से उसे नष्ट करने की कार्यवाही की गई। जिन घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया उन भवन स्वामियों पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही कर चेतावनी भी दी गई। वार्ड क्र. 60 की सुरभि एवेन्यू समिति पर डेंगू लार्वा पाये जाने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई इसके साथ ही संपूर्ण क्षेत्र में फागिंग कराई गई और खाली भूखंडों एवं जिन स्थानों पर वर्षा का पानी भरा हुआ है उन स्थानों पर जिला मलेरिया कार्यालय से गम्बुशिया मछली प्राप्त कर झील नगर, इंद्रा नगर, विश्वकर्मा नगर, पंचपीर नगर, बीडीए कालोनी, खजूरीकलां, अवधपुरी आदि क्षेत्रों में छोड़ी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य मार्गों में गाजर घास कटवाकर साफ-सफाई कर कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया। निगम की स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा डेंगू लार्वा पाये जाने सहित अन्य 18 प्रकरणों में 02 हजार 100 रूपये का स्पॉट फाईन भी किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment