(भोपाल)महापौर लोधा लोधी समाज के हरियाली तीज एवं सावन महोत्सव में हुई सम्मिलित
- 02-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 अगस्त (आरएनएस)। महापौर मालती राय हरियाली तीज एवं सावन महोत्सव 2025 में सम्मिलित हुई और उपस्थितजन को सावन एवं हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।महापौर मालती राय ने शनिवार को एम.पी.नगर स्थित होटल श्री वाटिका में अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध क्षत्रिय समाज की महिला महासभा द्वारा आयोजित हरियाली तीज एवं सावन महोत्सव में सम्मिलित हुई और उपस्थितजन को सावन एवं हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोधा लोधी लोध समाज की महिला महासभा की पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य मौजूद थीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...