(भोपाल)महापौर शिव पालकी व महाकाल बाबा की शाही सवारी में सम्मिलित हुई

  • 04-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 4 अगस्त (आरएनएस)। महापौर मालती राय श्रावण मास के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिव पालकी व बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित हुईं और धर्मलाभ अर्जित किया।महापौर मालती राय सोमवार को शिवमंदिर श्वेता काम्प्लेक्स पर आयोजित शिव पालकी में सम्मिलित हुई और धर्मलाभ अर्जित किया साथ ही बुधवारा भोईपुरा स्थित भैंरोघाट मंदिर में आयोजित बाबा महाकाल की शाही सवारी में भी सम्मिलित हुई और महाकाल बाबा की पूजा अर्चना भी की। श्वेता काम्प्लेक्स क्षेत्र में आयोजित शिव पालकी में महापौर परिषद की सदस्या सुषमा बावीसा, पूर्व मंत्री पी.सी.शर्मा, पूर्व निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment