(भोपाल)महिला इवेंट मैनेजर ने नाबालिग को कारोबारी के सामने परोसा

  • 26-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 26 जून (आरएनएस)।राजधानी भोपाल में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है।नाबालिग को एक इवेंट मैनेजर ने धोखा दिया और पहले अपने बॉयफ्रेंड के दोस्त और फिर एक कारोबारी से उसका रेप कराया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो महिलाओं समेत 7 लोगों क खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मामला बहुत संवेदनशील है और इसकी जांच महिला निरीक्षक शिल्पा कौरव को सौंपी गई है।पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 19 जून को दीदी (इवेंट मैनेजर रिया उर्फ रितु यादव) ने मुझे बीमारी का बहाना बनाकर अपने घर करोंद बुलाया। जब मैं वहां पहुंची, तो जहांगीराबाद निवासी हनीफ शाह पहले से मौजूद था। उसने जोर-जबरदस्ती कर मेरे शरीर पर इत्र लगाया।पीडि़ता के मुताबिक 20 जून को इवेंट मैनेजर रिया उर्फ रितु यादव उसे खजूरी सड़क इलाके के एक फॉर्म हाउस च्वॉइस विलाÓ में हो रही पूल पार्टी में ले गई। वहां रिया ने जूस में शराब मिलाकर उसे पिला दी और जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो उसे एक कमरे में ले जाकर सुला दिया। जब उसकी नींद खुली तो उसके शरीर पर आधे कपड़े थे। कमरे में रिया अपनी दोस्त माही के साथ बैठी थी और वहां से लौटते वक्त रिया ने उसे बताया कि मुकेश बालचंदानी (एमके सर) ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। जब मैंने घर जाने की बात की, तो रिया ने मारपीट की और मुझे घर नहीं जाने दिया। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 21 जून को जब रिया ब्यूटी पार्लर गई, तो मैंने मौका देखकर अपनी मां को इंस्टाग्राम पर कॉल किया। मां फौरन पुलिस को लेकर ब्यूटी पार्लर पहुंची और मुझे छुड़ाया।मामले में पुलिस रिया, मुकेश, हनीफ और एक अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि आरोपी मुकेश कपड़ा कारोबारी है। रिया दो साल से इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि रिया इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर देह व्यापार के कारोबार से तो नहीं जुड़ी।आरोपी-रिया यादव (21)- इवेंट मैनेजर है। कई लड़कियां संपर्क में।मुकेश बालचंदानी- बैरागढ़ में कपड़ों का कारोबार है।कपिल- मुकेश का दोस्त है।नावेद खान (21)- टीटी नगर स्थित एक दुकान में काम करता है।अनस (20)- नावेद का रिश्तेदार। एकता कॉलोनी (करोंद) में रहता है।माही- रिया के साथ इवेंट मैनेजमेंट का काम देखती है।हनीफ शाह (36)- प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ झाड़-फूंक का काम करता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment