(भोपाल)महिला ने फांसी लगाई

  • 13-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 13 जून (आरएनएस)। कोलार इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय महिला पूजा मोर्या ने गुरुवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने तीन साल के बेटे को नाना-नानी के घर छोड़ा और दस महीने के छोटे बेटे को पड़ोसी के पास सौंपते हुए कहा कि "रोटी बनाकर आकर ले जाऊंगी। इसके बाद उसने घर जाकर खुदकुशी कर ली।पूजा को फंदे पर लटका देखकर पड़ोसियों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार दोपहर महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।पूजा मोर्या की मां पार्वती मोर्या ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दामाद अजीत मेवाड़ा का किसी अन्य महिला से संबंध था। इसी वजह से पूजा लगातार तनाव में रहती थी और अक्सर उससे झगड़े होते थे। पार्वती के मुताबिक, बेटी ने पहले भी ससुराल छोड़कर मायके में रहना शुरू कर दिया था, लेकिन अजीत उसे वापस ले गया था।पूजा और अजीत की शादी करीब पांच साल पहले लव मैरिज के रूप में हुई थी। पति अजीत ड्राइवर है और घटना के दिन सुबह किसी टूर पर बाहर गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment