(भोपाल)माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें

  • 29-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 29 सितंबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निर्देशित किया है कि माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु सभी विसर्जन घाटों पर पर्याप्त संख्या में क्रेन, प्लेटफार्म, गोताखोर, बैरीकेट्स, फॉयर अमले के साथ ही चल समारोह मार्गों एवं विसर्जन घाटों पर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था समय से पूर्व सुनश्चित की जाए और विसर्जन समाप्ति तक सभी व्यवस्थाओं को निरंतरता के साथ बेहतर बनाए रखे। निगम आयुक्त नारायन ने यह निर्देश निगम अधिकारियों की बैठक आहूत कर दिए। बैठक में अपर आयुक्तगण तन्मय वशिष्ट शर्मा, वरूण अवस्थी, हर्षित तिवारी, देवेन्द्र सिंह चौहान, गुणवंत सेवतकर, उपायुक्त हीरेन्द्र सिंह कुशवाह, दिनेश सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता उदित गर्ग, सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल व कीर्ति चौहान, प्रभारी अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन व आर.आर.जारोलिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सोमवार को माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय के सभाकक्ष में निगम अधिकारियों की बैठक आहूत कर माँ दुर्गा विसर्जन हेतु सभी विसर्जन घाटों, चल समारोह मार्गों आदि पर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और चल समारोह मार्गों एवं विसर्जन घाटों पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही सड़कों एवं घाटों के पहुंच मार्गों व घाटों की आवश्यकतानुसार मरम्मत व समतलीकरण कराने, पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने विसर्जन घाटों पर पर्याप्त संख्या में क्रेन, प्लेटफार्म, गोताखोर, बैरीकेट्स, सभी संसाधनों से लेस फॉयर अमले की व्यवस्था समय से पूर्व सुनिश्चित करने तथा विसर्जन समाप्ति तक सभी व्यवस्थाओं को निरंतरता के साथ बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि सभी घाटों पर सुरक्षा हेतु बैरीकेट्स एवं निगम अमले को तैनात कर इस प्रकार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की कोई भी व्यक्ति पानी में न जा पाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment